बिहार में मॉनसून का असर : राजधानी में शुरू हुई झमाझम बारिश, इन जिलों में अलर्ट जारी

बिहार में मॉनसून का असर : राजधानी में शुरू हुई झमाझम बारिश, इन जिलों में अलर्ट जारी

PATNA : बिहार के कई जिलों में मानसून पहुंच गया है। उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में मानसून का असर दिखना शुरू हो गया है। राजधानी पटना में सुबह-सुबह लोगों को बारिश देखने को मिला। भागने अगले 48 घंटे के भीतर राज्य में मानसून संबंधी गतिविधियों में बढ़ोतरी के आसार जताए हैं।


मौसम विभाग की ओर से बुधवार को राजधानी पटना समेत कई जिलों में बारिश और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। औरंगाबाद, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, अरवल, दरभंगा, मधेपुरा, सुपौल, सारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, सहरसा, समस्तीपुर और वैशाली जिले के कुछ इलाकों में शाम तक तेज हवाओं के साथ ठनका गिरने और हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार हैं।


मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान सतही हवा की रफ्तार 15-20 किलोमीटर प्रति घंटे और झोंके के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है। राज्य के अनेक जिलों में इसका असर देखने को मिल सकता है। पूरे राज्य में आज यानि 28 और 29 जून को भारी बारिश हो सकती है। इनमें किशनगंज, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण एवं पश्चिमी चंपारण शामिल हैं। इसके साथ ही अगले पांच दिन राज्यभर में बादलों की आवाजाही और कहीं-कहीं वज्रपात की आशंका बनी रहेगी। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हो सकती है।