बिहार के इन सीटों पर परिवार के बीच टक्कर, देवरानी-जेठानी से लेकर भैंसुर-भवह का होग मुकाबला

बिहार के इन सीटों पर परिवार के बीच टक्कर, देवरानी-जेठानी से लेकर भैंसुर-भवह का होग मुकाबला

DESK : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है. किस पार्टी के कौन से कैंडिडेट मैदान में होंगे ये भी लगभग फाइनल हो गया है. इसके बाद अब कई जगहों से मतभेद और पार्टी छोड़ने का काम शुरू हो गया है. टिकट कटने से नाराज कई नेताओं ने पार्टी बदल ली है. कई ने तो पार्टी के खिलाफ ही बिगुल फूंक दिया है. जिसके बाद कई सीटों पर लड़ाई रोचक हो गया है.

भोजपुर के दो सीटों पर लड़ाई काफी रोचक है. यहां ते संदेश और शाहपुर सीट पर भी लड़ाई रोचक होने वाली है. इन दोनों सीटों पर परिवार के बीच ही कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. 

भोजपुर के संदेश सीट पर भैंसुर और भवह के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. दरसल संदेश सीट इस बार महागठबंधन में राजद के पास है. राजद ने इस बार इस सीट से अरुण यादव की पत्नी किरण देवी को मैदान में उतारा है. दरसल अरुण यादव एक साल से रेप केस में फरार चल रहे हैं, जिस कारण पार्टी ने उनकी पत्नी को टिकट दिया है. तो वही एनडीए के तरफ से यह सीट जेडीयू के खाते में गई है और जेडीयू ने इस सीट से अरुण यादव के ही भाई विजेंद्र यादव को टिकट दिया है. जिसके बाद इस सीट पर दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा


वहीं शाहपुर सीट पर बीजेपी ने  विशेश्वर ओझा के छोटे भाई भुअर ओझा की पत्नी मुन्नी देवी को टिकट दिया है. लेकिन बीजेपी से टिकट न मिलने से विशेश्वर ओझा की पत्नी नाराज हो गईं हैं और पार्टी के खिलाफ आवाज उठाया है. शोभा देवी ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में इस सीट पर देवरानी-जेठानी के आने पर  लड़ाई रोचक हो गई है.