बिहार में एक DSP के ऊपर कार्रवाई, विभाग ने लिया कड़ा एक्शन

बिहार में एक DSP के ऊपर कार्रवाई, विभाग ने लिया कड़ा एक्शन

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां एक डीएसपी के ऊपर विभागीय कार्रवाई की गई है. गृह विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जयनगर के तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुधीर कुमार के ऊपर विभागीय कार्रवाई की गई है. 


गृह विभाग ने एक डीएसपी पर विभागीय कार्यवाही चलाने की अनुमति दी है. आरोपी डीएसपी फिलहाल पटना में पोस्टेड हैं. एटीएस के आईजी ने तत्कालीन एसडीपीओ के खिलाफ मुख्यालय को रिपोर्ट किया था. इनके  ऊपर कई गंभीर आरोप लगे हैं. जिसमें जय नगर के एसडीपीओ के पद पर रहने के दौरान कांडों में लापरवाही बरतने, केस लंबित रखने के अलावे एसएसबी द्वारा पकड़े गए जाली नोट से संबंधित मामले में अभियुक्त के घर पर एक बार भी छापेमारी नहीं करने का आरोप है.