डिप्टी सीएम से मिले बिहार पुलिस में तैनात सैकड़ों ड्राइवर, नौकरी बचाने की अपील, एक महीने में छीन रही रोजी-रोटी

डिप्टी सीएम से मिले बिहार पुलिस में तैनात सैकड़ों ड्राइवर, नौकरी बचाने की अपील, एक महीने में छीन रही रोजी-रोटी

PATNA : बिहार पुलिस में संविदा पर बहाल ड्राइवरों की नौकरी खतरे में है. एक सप्ताह पहले बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से नोटिस जारी कर बताया गया है कि अगले महीने से सरकार बिहार पुलिस में कांट्रैक्ट पर बहाल ड्राइवरों का अनुबंध समाप्त कर देगी. पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से जारी किये गए नोटिस को लेकर सैकड़ों चालकों ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात की और उनसे आग्रह किया कि उनकी नौकरी बचा ली जाये. 


मंगलवार को बिहार पुलिस में तैनात सैकड़ों ड्राइवर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से मिले और उन्होंने उप मुख्यमंत्री को एक पत्र सौंपा. उन्होंने सरकार से अपील की है कि उनके अनुबंध को रद्द नहीं किया जाये. कोरोना काल में नौकरी छीन जाने से घर-परिवार चलाने में बड़ी मुश्किल होगी. उनका कहना है कि बच्चों की पढ़ाई-लिखाई भी ठप पड़ जाएगी. उनके ऊपर रोजी-रोटी का संकट बढ़ जायेगा. 


गौरतलब हो कि पिछले सप्ताह मंगलवार को ही बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से अपराध अनुसंधान विभाग के एडीजी, विशेष शाखा के अपर पुलिस महानिदेशक, निगरानी विभाग के एडिशनल डायरेक्टर जनरल, रेल सहित सभी जिलों के एसपी/एसएसपी और पुलिस परिवहन मुख्यालय के उपाधीक्षक को पत्र लिखा गया. इस पत्र में कहा गया कि बिहार पुलिस में संविदा के आधार पर नियुक्त चालक सिपाहियों का अनुबंध इस महीने समाप्त कर दिया जाएग.


पुलिस मुख्यालय के इस बड़े फैसले से संविदा के आधार पर नियुक्त चालक सिपाहियों को झटका लगा है. पत्र में लिखा गया है कि किसी भी हालत में संविदा पर नियुक्त चालक सिपाहियों को जुलाई महीने के बाद कोई मानदेय नहीं दिया जायेगा. पत्र में लिखा गया है कि संविदा चालकों की नियुक्ति के लिए प्रकाशित विज्ञापन संख्या 01/2010 की कंडिका-9 में इस बात का जिक्र है कि संविदा के आधार पर नियुक्त चालक सिपाहियों का अनुबंध समाप्त करने से पहले उन्हें एक महीने पहले नोटिस दिया जायेगा.


बिहार पुलिस मुख्यालय ने संबंधित अधिकारियों को संविदा पर बहाल चालक सिपाहियों को नोटिस भेजकर संविदा समाप्त करने की सूचना देने का निर्देश दिया है ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके.