Bihar News: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में चोरी, खिड़की का ग्रिल काटकर घुसे अंदर

Bihar News: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में चोरी, खिड़की का ग्रिल काटकर घुसे अंदर

ROHTAS: इस वक्त बड़ी खबर रोहतास जिला से है। जहां चेनारी थाना क्षेत्र के खुरमाबाद में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में चोरी की वारदात हुई है। बताया जा रहा है कि चोरों ने बैंक के खिड़की का ग्रिल मोर कर अंदर घुसे होंगे। आज जब बैंक कर्मी बैंक पहुंचे, तो पाया कि बैंक का सामान तितर-बितर है। साथ ही खिड़की का लोहे का रॉड मुड़ा हुआ है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। 


इस घटना पर चेनारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तथा छानबीन शुरू कर दी है। सूचना पर बैंक के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बैंक के अधिकारी रवि भूषण वर्मा ने बताया कि बैंक से कैश की चोरी नहीं हुई है। लेकिन सीसीटीवी का डीवीआर तथा कुछ सामान गायब हुए हैं। जिसकी जांच की जा रही है। गायब समान के बारे में जानकारी इकट्ठा किया जा रहा है।


इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई. पुलिस अपने तरीके से जांच में लग गई है.