बिहार में बेखौफ बदमाशों का तांडव, बाइक सवार दो दोस्तों को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग के दहला इलाका

बिहार में बेखौफ बदमाशों का तांडव, बाइक सवार दो दोस्तों को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग के दहला इलाका

MADHEPURA: बड़ी खबर मधेपुरा से आ रही है, जहां बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो युवकों को गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई। खून से लथपथ दोनों लड़कों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मधेपुरा थाना क्षेत्र के बेल्हा पुल के पास की है।


अपराधियों की गोली से घायल हुए युवकों की पहचान मधेपुरा थाना क्षेत्र के साहुगढ, दीवानी टोला, वार्ड 12 निवासी मिथिलेश यादव के बेटे रूपेश कुमार और घैलाढ के रतनपुरा, वार्ड 6 निवासी अशोक कुमार यादव के बेटे अमरेश कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि साहुगढ़ निवासी मिथिलेश यादव आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवाइयां पहुंचाने का काम करते हैं। बीमार होने के कारण शुक्रवार को वे दवाइयां पहुंचाने नहीं जा सके और अपने बेटे रूपेश को दवाइयां पहुंचाने के लिए हसनपुर बराही के एक आंगनबाड़ी केंद्र पर भेजा था।


रूपेश आंगनबाड़ी केंद्र पर दवा पहुंचाकर अपने दोस्त अमरेश कुमार के साथ लौट रहा था। इसी दौरान बेल्हा पुल के पास बाइक सवार बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। गोली रूपेश कुमार के पैर में लगते हुए अमरेश के पैर को चीरते हुए निकल गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को मधेपुरा के जननायक करपुरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल घटना के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है।