बिहार में भी दिखने लगा मिचौंग तूफान का असर, पटना समेत 10 जिलों में बारिश के बाद बढ़ी ठंड

बिहार में भी दिखने लगा मिचौंग तूफान का असर, पटना समेत 10 जिलों में बारिश के बाद बढ़ी ठंड

PATNA : अंडमान सागर में आए मिचौंग तूफान की वजह से बिहार के मौसम में भी बदलाव हुआ है। बुधवार को पटना, भागलपुर, नालंदा, नवादा, बांका, औरंगाबाद, गया, अरवल, जहानाबाद, रोहतास, बेगूसराय सहित 10 जिलों में आंशिक बारिश हुई। पटना शहर में भी छिटपुट बूंदाबांदी के बीच दिन भर बादल छाये रहे। शाम में कुछ इलाकों में आंशिक बारिश हुई। हालांकि, इन इलाकों में अधिक बारिश नहीं देखने को मिली है।


वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार को भी राज्य के कुछ जिलों में बादलों की आवाजाही रहेगी। इस दौरान एक-दो जगहों पर मामूली बारिश हो सकती है। हालांकि, मौसम विभाग के तरफ से कहीं पर भी भारी बारिश की चेतावनी जारी नहीं की गई है। 24 घंटे के भीतर मौसम साफ होने का पूर्वानुमान है।


उधर,  मिचौंग तूफान का प्रभाव गुरुवार से बिहार में काफी कम दिखेगा। नतीजतन अगले दो दिनों के बाद फिर से राज्य भर में न्यूनतम तापमान में गिरावट की स्थिति बनेगी। हालांकि, अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं। बुधवार को भी 24 शहरों का न्यूनतम तापमान चढ़ा है।