बिहार में बड़े पैमाने पर पुलिसवालों का तबादला, DIG ने किया ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

 बिहार में बड़े पैमाने पर पुलिसवालों का तबादला, DIG ने किया ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

PATNA : इस वक्त एक ताजा खबर पटना से सामने आ रही है, जहां बड़े पैमाने पर पुलिसवालों का तबादला किया गया है. डीआईजी ने इन पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया है. पुलिस मुख्यालय की ओर से तबादले का आदेश जारी कर दिया गया है. इस खबर में नीचे पुलिसवालों के ट्रांसफर की पूरी लिस्ट दी हुई है.


पटना पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सेवानिवृति की निकटता को देखते हुए बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. इन पुलिसकर्मियों ने तबादले के लिए आवेदन दिया था. जिसपर विचार कर पुलिस उपमहानिरीक्षक ने रिक्ति की उपलब्धता को देखते हुए इन अधिकारियों का तबादला किया है.


पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से जारी तबादले की लिस्ट में 78 हवलदारों का नाम शामिल शामिल है, जिन्हें सेवानिवृति की निकटता को देखते दूसरे जिलों में पदस्थापित किया गया है. ज्यादातर हवलदारों को उनके गृह जिले में नई पोस्टिंग मिली है. क्योंकि इन्होंने गृह जिले के लिए ही आवेदन दिया था.


यहां देखिये तबादले की पूरी लिस्ट -