बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, बाजार जा रहे युवक को सरेआम मारी गोली; इलाके में सनसनी

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, बाजार जा रहे युवक को सरेआम मारी गोली; इलाके में सनसनी

KAIMUR: बिहार में बेखौफ अपराधी बात-बात पर गोली मार रहे हैं। ताजा मामला कैमूर से सामने आया है, जहां बदमाशों ने बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप जा रहे युवक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव की है।


अपराधियों की गोली से घायल हुए शख्स की पहचान मुबारकपुर गांव निवासी सुरेंद्र चौरसिया के 18 वर्षीय बेटे सुधीर कुमार चौरसिया के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुधीर पेट्रोल भराने के लिए बाइक से पेट्रोल पंप पर जा रहा था, तभी पैदल जा रहे नकाबपोश दो अपराधियों ने उसे गोली मार दी, जो उसके पैर में जा लगी। इसके बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


अनुमंडल अस्पताल मोहनिया से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल गोली मारने वाले बदमाश की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस वारदात के कारणों को तलाश रही है। पुलिस ने जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है।