बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े पार्सल कंपनी के कर्मी मारी गोली

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े पार्सल कंपनी के कर्मी मारी गोली

SITAMARHI: बिहार में अपराधियों के हौसले दिनोंदिन बुलंद होते जा रहे हैं। अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सीतामढ़ी से सामने आया है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट के दौरान एक पार्सल कंपनी के कर्मी को गोली मार दी। घटना सुरसंड थाना क्षेत्र के जमूरा पुल के पास की है।


अपराधियों की गोली से घायल युवक की पहचान अभिषेक कुमार के रूप में हुई है, जो पार्सल कंपनी में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करता है। रविवार को अभिषेक पार्सल बांटकर लौट रहा था। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे खदेड़ कर गोली मार दी।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। ग्रामीणों के मुताबिक लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने पार्सल कर्मी को गोली मारी है। सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा है कि इस घटना में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।