बिहार के सभी विधायकों को लगेगा कोरोना का टीका, आमलोगों को भी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में फ्री में मिलेगी वैक्सीन

 बिहार के सभी विधायकों को लगेगा कोरोना का टीका, आमलोगों को भी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में फ्री में मिलेगी वैक्सीन

PATNA : कल यानी कि एक मार्च से बिहार के सभी विधायकों और विधान पार्षदों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जायेगा. जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सचिवालय के कर्मचारियों को भी कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी. आमलोगों के लिए भी एक बड़ी खुशखबरी है. विधानसभा चुनाव में किये वादे को सरकार ने पूरा करने का एलान कर दिया है. रविवार को सरकार ने घोषणा की कि बिहार के सभी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में आम नागरिकों को कोरोना की वैक्सीन बिलकुल फ्री में दी जाएगी. यानि कि लोगों को कोरोना के टीकाकरण के लिए एक फूटी कौड़ी भी नहीं देनी होगी. ये बिलकुल मुफ्त होगा. 


बिहार विधानसभा परिसर में कल से ही विधायकों और विधान पार्षदों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जायेगा. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा  के पहल पर बिहार सरकार द्वारा इस कार्य की शुरूआत की जा रही है. गौरतलब है कि बिहार विधानमंडल के सत्र के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इस बात की घोषणा की थी कि विधानमंडल के दोनों सदनों में जल्द ही कोरोना के टीकाकरण की व्यवस्था की जाएगी. 


बिहार में कल से टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत होने जा रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल यानी कि 1 मार्च को अपने जन्मदिन के अवसर पर कोरोना का टीका लेंगे. बर्थडे के दिन कोरोना का टीका लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे बिहार के लोगों को एक सकारात्मक संदेश देंगे. बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने सीएम के टीकाकरण की जानकारी दी है. 


बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने पटना में प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी दी कि बिहार के मुख्यमंत्री अपने जन्मदिन के ख़ास अवसर पर कोरोना वैक्सीन का टीका लेंगे. उन्होंने बताया कि सोमवार को एक बजे दोपहर में आईजीआईएमएस में कोरोना का टीका लेंगे. उन्होंने जानकारी दी कि बिहार में कोरोना के टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत होने जा रही है. कल से 60 साल से ऊपर के लोगों को भी कोरोना का टीका दिया जायेगा.


रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण की समीक्षा के बाद यह ऐलान किया गया. वैसे तो नीतीश कैबिनेट ने नवंबर, 2020 में ही मुफ्त टीकाकरण के फैसले पर मुहर लगी दी थी.लेकिन केंद्र सरकार ने कहा है कि निजी अस्पतालों में अधिकतम 250 रुपए का शुल्क लगेगा.ऐसे में निजी अस्पतालों में टीकाकरण के खर्च का भुगतान नीतीश सरकार करेगी. यानि कि आम लोगों को कोरोना के टीकाकरण के लिए एक फूटी कौड़ी भी नहीं देनी होगी. ये बिलकुल मुफ्त होगा. 


बिहार में तीसरे चरण के कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 1600 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन देने की तैयारी की गई है. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान को लेकर धीरे-धीरे टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ायी जाएगी. एक मार्च को 700 केंद्रों पर टीकाकरण कार्य शुरू होगा. इसके बाद 15 मार्च तक बढ़ाकर 1000 टीकाकरण केंद्र संचालित होंगे. वहीं, 16 से 31 मार्च तक 1200 टीकाकरण केंद्रों का, 01 से 15 अप्रैल तक 1500 केंद्रों का संचालन होगा. जबकि  16 से 30 अप्रैल तक 1600 केंद्रों पर टीकाकरण कार्य किया जाएगा.