बिहार को विशेष राज्य के दर्जा नहीं मिला तो मोदी सरकार को उखाड़ फेकेंगे, दिल्ली जाने के दौरान पटना एयरपोर्ट पर बोले लालू

बिहार को विशेष राज्य के दर्जा नहीं मिला तो मोदी सरकार को उखाड़ फेकेंगे, दिल्ली जाने के दौरान पटना एयरपोर्ट पर बोले लालू

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग वर्षों से कर रहे हैं। लेकिन केंद्र सरकार की ओर से उनकी इस मांगों पर अभी तक कोई विचार नहीं किया गया है। केंद्र सरकार से अनुरोध का प्रस्ताव अब कैबिनेट की बैठक में पास हो गया है। ऐसे में एक बार फिर से बिहार में स्पेशल स्टेटस का दर्जा दिये जाने की मांग तेज हो गई है। 


केंद्र सरकार से अनुरोध का प्रस्ताव नीतीश कैबिनेट में आज पारित हो चुका है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि यदि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिला तब काम और आसान हो जाएगा। बिहार में विकास कार्य और तेजी से होगा। वही पटना से दिल्ली जाने के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मीडिया से कुछ देर के लिए बात की। 


इसे लेकर कैबिनेट की बैठक में लिये गये फैसले की जानकारी मीडिया कर्मियों ने लालू को दी। जिसके बाद लालू ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना ही चाहिए। यदि केंद्र की मोदी सरकार इसे नहीं देगी तो हम मोदी सरकार को ही उखाड़ फेकेंगे। पटना एयरपोर्ट से दिल्ली जाने के दौरान लालू ने काला बंडी, काला पैंट और सफेद फुल शर्ट पहन रखा था। 


पटना से दिल्ली रवाना होते हुए उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा जरूर बिहार को मिलना चाहिए। यदि नहीं मिला तो केंद्र से मोदी सरकार को हटा देंगे। लालू इस दौरान फूल कॉन्फिडेंस में दिख रहे थे। पटना एयरपोर्ट पर आज वो अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे थे।