दक्षिण बिहार को CM नीतीश की बड़ी सौगात, गंगा जल आपूर्ति योजना का किया लोकार्पण

दक्षिण बिहार को CM नीतीश की बड़ी सौगात, गंगा जल आपूर्ति योजना का किया लोकार्पण

NAWADA: नालंदा के राजगीर, गया और बोधगया के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा समेत पूरे दक्षिण बिहार को गंगा जल की सौगात दी है। सीएम नीतीश ने शुक्रवार को नवादा में करोड़ों रुपए की लागत से बने गंगा जल आपूर्ति योजना को लोकार्पण किया। इस मौके पर जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा और उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ समेत संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।


दरअसल, दक्षिण बिहार में पानी की किल्लत झेल रहे लोगों को सरकार ने बड़ी सौगात दी है। राजगीर, गया और बोधगया के बाद अब नालंदा में गंगा का शुद्ध जल लोगों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है। नवादा में योजना के लोकार्पण के बाद नवादा नगर के 17 वार्डों के 13,965 घरों में हर दिन 135 लीटर गंगा जल की आपूर्ति घरेलू काम के लिए की जाएगी। पेय जल की गंभीर समस्या से जूझ रहे नवादा के लोगों के लिए इसे सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है।


बता दें कि मोकामा के हाथीदह से स्टील पाइप लाइन के जरिए नवादा के नारदीगंज के मोतनाजे गांव स्थित डिटेंशन कैंप तक गंगा का शुद्ध जल लाया गया। यहां से पौरा गांव स्थित शोधित जल संयंत्र तक गंगा का पानी पहुंचाया गया और वहां से करीब 13 किलोमीटर दूर नवादा नगर में लोगों के घरों तक गंगा का पानी पहुंचाया जाएगा। जिसका घरेलू कार्यों के साथ साथ पीने के लिए भी लोग इस्तेमाल कर सकेंगे।