बिहार के शिक्षा मंत्री को राष्ट्रगान भी याद नहीं, मेवालाल चौधरी का एक और VIDEO वायरल

बिहार के शिक्षा मंत्री को राष्ट्रगान भी याद नहीं, मेवालाल चौधरी का एक और VIDEO वायरल

PATNA: बड़े घोटाले के आरोपी बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी का एक और कारनामा सामने आया है. बिहार के शिक्षा मंत्री को राष्ट्रगान भी याद नहीं. इसका वीडियो वायरल हो चुका है. हालांकि फर्स्ट बिहार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. 

वायरल हुए वीडियो में मेवालाल चौधरी एक गांव में झंडोत्तोलन के बाद राष्ट्रगान गाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि उन्हें जन गण मन सही से याद नहीं है. वीडियो तब का है जब मेवालाल चौधरी विधायक थे. 

राजद ने इस वीडियो को लेकर फिर से नीतीश सरकार पर हमला बोला है. राजद के ट्वीटर हैंडल से इस वीडियो को ट्वीट करके कहा गया है“भ्रष्टाचार के अनेक मामलों के आरोपी बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी को राष्ट्रगान भी नहीं आता. नीतीश कुमार जी शर्म बची है क्या? अंतरात्मा कहाँ डुबा दी?”




घोटाला का आरोप

गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने बिहार के बड़े नौकरी घोटाले के आरोपी को अपना शिक्षा मंत्री बनाया है. बिहार के नये शिक्षा मंत्री बने मेवालाल चौधरी पर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति रहते नौकरी में भारी घोटाला करने का आरोप है. उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद ने बिहार का राज्यपाल रहते मेवालाल चौधरी के खिलाफ जांच करायी थी और उन पर लगे आरोपों को सच पाया था. ये जांच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर हुई थी. मेवालाल चौधरी पर सबौर कृषि विश्वविद्यालय के भवन निर्माण में भी घोटाले का आरोप है.


सबसे बड़ी बात ये है कि मेवालाल चौधरी के इस बड़े घोटाले के खिलाफ सत्तारूढ जेडीयू के नेताओं ने भी आवाज उठायी थी. विधान परिषद में जेडीयू विधान पार्षदों ने मेवालाल चौधरी के खिलाफ हंगामा ख़ड़ा कर दिया था. वहीं बाद में बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी ने इसे जोर शोर से उठाया था. सुशील कुमार मोदी सबूतों का पुलिंदा लेकर तत्कालीन राज्यपाल रामनाथ कोबिंद से मिले थे. इसके बाद जांच हुई और जांच में पाया गया कि मेवालाल चौधरी ने कृषि विश्वविद्यालय का कुलपति रहते बड़ा घोटाला किया. ये घोटाला 161 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति में हुआ था. मेवालाल चौधरी पर लगे आरोपों को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार सरकार पर हमला बोल रही हैं. लेकिन नीतीश कुमार ने चुप्पी साध रखी है.