बिहार : दारोगा समेत 9 पुलिस वाले सस्पेंड, दूसरे जिले में घुसकर वसूली कर रहे थे

बिहार : दारोगा समेत 9 पुलिस वाले सस्पेंड, दूसरे जिले में घुसकर वसूली कर रहे थे

SARAN : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के सारण जिले से सामने आ रही है. एसपी ने कार्रवाई करते हुए एक एएसआई और 4 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, 4 सिपाही सेवा मुक्त कर दिए गए हैं. ये दोनों कार्रवाई अवैध वसूली करने का आरोप लगने के बाद की गई है.  


बता दें कि पुलिस द्वारा अवैध वसूली में 4 पुलिसकर्मी को बंधक बनाने की खबर के बाद सारण के एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार गृह रक्षक अभिषेक कुमार, शिवनंदन राय, मुक्तेश्वर साह और भिर्गु नाथ राय को सेवा से मुक्त कर दिया है. इन गृह रक्षकों ने पुलिस गाड़ी से हाजीपुर पहुंचकर अवैध बालू लदा ट्रक से रुपए की वसूली कर रहा था. 


इसी को लेकर वहां स्थानीय लोगों ने 3 से 4 घंटा तक उन्हें बंधक बना लिया था. इस बात की जानकारी हाजीपुर सदर पुलिस को मिलते ही वैशाली पुलिस ने इन गृहरक्षकों को बंधक से मुक्त कराया था. 


वहीं दूसरी ओर वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने मकेर थाना अंतर्गत एएसआई धीरेंद्र सिंह, हवलदार प्रयाग सिंह सिपाही निरंजन कुमार सिंह, कमलेश यादव और आशुतोष मिश्रा को बालू के अवैध परिवहन में लगे ट्रकों की वसूली को लेकर निलंबित किया है. 


एक साथ 9 पुलिसकर्मी की निलंबन के बाद यहां पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. मालूम हो कि एसपी द्वारा लगातार कार्रवाई किए जाने के बावजूद भी पुलिसकर्मी अवैध बालू लदे वाहनों से वसूली करने से बाज नहीं आ रहे हैं.