बिहार : SP ने दारोगा को किया सस्पेंड, 3 सिपाहियों के साथ वसूली करते रंगेहाथ दबोचा था

बिहार : SP ने दारोगा को किया सस्पेंड, 3 सिपाहियों के साथ वसूली करते रंगेहाथ दबोचा था

MOTIHARI : बिहार के मोतिहारी में ट्रक ड्राइवर से अवैध वसूली करते एसपी ने तीन सिपाहियों और एक ASI को रंगेहाथ पकड़ लिया. हालांकि एएसआई और होमगार्ड ड्राइवर गश्ती की गाड़ी लेकर मौके से भाग निकले. लेकिन एसपी ने एएसआई को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, चारों पुलिसवालों को सेवामुक्त करने के लिए डीएम को पत्र लिखा है. 


दरअसल, मोतिहारी के बंजरिया थाना क्षेत्र के सिंघिया गुमटी के पास ट्रक से अवैध रूप से वसूली करते एसपी ने तीन सिपाहियों को पकड़ लिया. बंजरिया थाना के एएसआई, ड्राइवर और तीन सिपाही गश्ती के लिए पहुंचे. इसके बाद सिंघिया गुमटी के पास गश्ती गाड़ी को रोककर प्रति ट्रक 100-100 रूपए की वसूली कर रहे थे. इसी दौरान सुगौली थाना से लौट रहे एसपी नवीन चन्द्र झा की गाड़ी वहां पहुंच गई. 


एसपी की गाड़ी देखते ही मौके से एएसआई विजय सिंह और गाड़ी का ड्राइवर नागेन्द्र सिंह गश्ती की गाड़ी लेकर भाग निकले. जबकि ट्रक की वसूली करते तीन सिपाही मौके पर पकड़ लिए गए. एसपी की गाड़ी देख ट्रक चालक उनके पास चले आएं तथा थाना के लोगों की एसपी से शिकायत की. इसके बाद एसपी ने तीनों सिपाहियों को लाकर नगर थाना को सौंप दिया. वहीं, पूछताछ के बाद एएसआई विजय सिंह को निलंबित कर दिया गया है.