बिहार के अस्पताल में मरीज की मौत पर हुआ जमकर बवाल, परिजनों ने डॉक्टर से की हाथापाई

बिहार के अस्पताल में मरीज की मौत पर हुआ जमकर बवाल, परिजनों ने डॉक्टर से की हाथापाई

JEHANABAD : खबर जहानाबाद से है, जहां सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक शख्स की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान गुस्साए परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हाथापाई भी की। मृतक के परिजनों ने डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। हंगामे के कारण पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।


जानकारी के मुताबिक घोसी थाना क्षेत्र के देहुनी गांव निवासी कामता प्रसाद को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मरीज की मौत पर परिजन भड़क गए और स्वास्थ्य कर्मियों से हाथापाई करने लगे। परिजनों का आरोप था कि डॉक्टरों ने ठीक ढंग से इलाज किया होता तो शायद मरीज आज जिंदा होता।


परिजनों का कहना था कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण ही कामता प्रसाद की मौत हुई है। मरीज के परिजनों ने सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाया है। उनका आरोप है कि सदर अस्पताल में इलाज के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।


परिजनों की मानें तो बार-बार कहने के बावजूद डॉक्टर और कोई भी नर्सिंग स्टॉफ मरीज को देखते तक नहीं आया। जिससे इलाज के अभाव में कामता प्रसाद की मौत हो गई। पीड़ित परिजनों ने सिविल सर्जन और जिला प्रशासन से डॉक्टर और अन्य नर्सिंग स्टॉफ पर कार्रवाई की माग की है। इधर, अस्पताल में हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया।