बिहार के 5 नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद समेत 45 आज लेंगे शपथ, कोरोना के कारण टल गया था कार्यक्रम

बिहार के 5 नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद समेत 45 आज लेंगे शपथ, कोरोना के कारण टल गया था कार्यक्रम

PATNA: बिहार के राज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित बिहार 5 सांसद आज शपथ लेंगे. इन पांचों के समेत 45 नवनिर्वाचित सांसद आज शपथ लेंगे. सभी को सभापति वेंकैया नायडू शपथ दिलाएंगे.

बिहार से पांच लोग राज्यसभा के लिए चुने गए है उनमें जेडीयू के हरिवंश और रामनाथ ठाकुर, बीजेपी के विवेक ठाकुर और आरजेडी के प्रेमचंद गुप्ता और अमरेन्द्रधारी सिंह शामिल हैं. वही, झारखंड से बीजेपी के दीपक प्रकाश और जेएमएम के शिबू सोरेन जीते.  

कोरोना के कारण नहीं ले पाए थे शपथ

राज्यसभा चुनाव के बाद दौरान ही कोरोना संकट शुरू हो गया. जिसके बाद नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह नहीं हो पाया है. इस बार कुल 61 सांसदों चुने गए है. लेकिन 16 सांसद लॉकडाउन और कोरोना संकट के कारण शपथ नहीं ले पाएंगे. शपथ लेने वालों ने अपनी सूचना दी है.