बिहार: मुहर्रम का झंडा लगाने को लेकर भारी बवाल, रोड़ेबाजी में पुलिस के कई जवान घायल

बिहार: मुहर्रम का झंडा लगाने को लेकर भारी बवाल, रोड़ेबाजी में पुलिस के कई जवान घायल

DARBHANGA: खबर दरभंगा से आ रही है, जहां मुहर्रम का झंडा लगाने को लेकर भारी बवाल हुआ है। दो पक्षों के बीच हुई रोड़ेबाजी के घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए जबकि सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियों को शीशे टूट गए। इस दौरान पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील रहा।


दरअसल, दरभंगा के शिवधारा में मुहर्रम का झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और रोड़ेबाजी शुरू हो गई। सिटी एसपी शांति समिति की बैठक कर रहे थे, तभी उपद्रवी हंगामा करने लगे। देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी उपद्रवियों ने रोड़ेबाजी कर दी। जिसमें पुलिस के 6 से अधिक जवान घायल हो गए। 


डीएम राजीव रौशन और एसएसपी अवकाश कुमार भी मौके पर पहुंचे और हालात की जानकारी ली। पूरे मामले पर एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और सख्त कार्रवाई की बात कही है। बता दें कि यह वही जगह है जहां रामनवमी के मौके पर झंडा लगाने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने दावा किया है कि फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं।