बिहार: जनसाधारण एक्सप्रेस से घर जा रही थी नर्सिंग की छात्रा, बदमाशों ने चलती ट्रेन से नीचे फेंका

बिहार: जनसाधारण एक्सप्रेस से घर जा रही थी नर्सिंग की छात्रा, बदमाशों ने चलती ट्रेन से नीचे फेंका

SAMASTIPUR: खबर समस्तीपुर से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने एक नर्सिग छात्रा को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा रेलवे फाटक संख्या 50 सी के पास की है। गंभीर रूप से घायल छात्रा को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही रेल पुलिस के अधिकारियों ने अस्पताल पहुंची घटना की जानकारी ली।


पीड़िता की पहचान बेगूसराय के बरौनी हाजीपुर टोला निवासी राजेश कुमार सिंह की बेटी अंकिता साक्षी के रूप में हुई है, जो मुजफ्फरपुर स्थित एएनएम कॉलेज की छात्रा है। बताया जा रहा है कि अंकिता जनसाधारण एक्सप्रेस पर सवार होकर बरौनी स्थित अपने घर जाने के लिए निकली थी लेकिन बीच रास्ते में बदमाशों ने उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया।


घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ पोस्ट के पुलिस निरीक्षक एन के सिन्हा अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि छात्रा के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है और रेलवे अस्पताल में उसका इलाज कराया जा रहा है। अंकिता को किसी ने ट्रेन से नीचे फेंक दिया या उसने खुद चलती ट्रेन से छलांग लगा दी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।