बिहार: जमीन के टुकड़े के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग, खूनी संघर्ष में अबतक तीन लोगों की मौत

बिहार: जमीन के टुकड़े के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग, खूनी संघर्ष में अबतक तीन लोगों की मौत

SHEKHPURA: बड़ी खबर शेखपुरा से आ रही है, जहां पुराने विवाद को लेकर हुई फायरिंग में अबतक 3 लोगों की मौत हो गई है। शनिवार की देर शाम गोली लगने से घायल हुए एक शख्स की मौत हो गई थी, जबकि देर रात बाप-बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बीते शनिवार को कोरमा थाना क्षेत्र के पुरैना गांव में पुराने भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट और गोलीबारी की घटना घटी थी। तीन लोगों की मौत के बाद गांव में तनाव का माहौल है।


मृतकों की पहचान पुरैना गांव निवासी 45 वर्षीय अदालत यादव, 50 वर्षीय स्वारथ यादव और उनके 25 वर्षीय बेटे  सार्जन यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पुराने जमीनी विवाद को लेकर शनिवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई थी। इस घटना में गोली लगने से अदालत यादव की मौत हो गई थी जबकि दूसरे पक्ष के तीन लोगों को घायल अवस्था में पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान देर रात स्वारथ यादव और उनके बेटे सार्जन यादव मौत हो गई।


वहीं गंभीर रूप से घायल दो अन्य भाइयों बिलास यादव और श्यामदेव यादव का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। तीन लोगों की मौत के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों में पुलिस के प्रति गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि घटना की जानकारी देने के बावजूद पुलिस काफी देर से घटनास्थल पर पहुंची थी, अगर पुलिस समय पर पहुंच गई होती तो आज तीनों लोगों की मौत नहीं हुई होती। उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की एक टीम गांव में कैंप कर रही है। पुलिस ने सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।