बिहार: जमीन के टुकड़े के लिए दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, ताबड़तोड़ फायरिंग में शख्स को लगी गोली

बिहार: जमीन के टुकड़े के लिए दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, ताबड़तोड़ फायरिंग में शख्स को लगी गोली

MOTIHARI: मोतिहारी में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। घटना बंजरिया थाना क्षेत्र के गोखुला गांव की है। मारपीट के दौरान हुई गोलीबारी की घटना में गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जबति मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


बताया जा रहा है कि गोखुला गांव निवासी जमादार राय ने सालों पहले गांव के ही उमाशंकार राय की 17 कट्ठा जमीन खरीदी थी। उक्त जमीन पर जमादार राय का कब्जा था। पिछले कुछ दिनों से उमाशंकर राय के परिजन उक्त जमीन को अपनी जमीन बताकर कब्जा करने की फिराक में थे। मंगलवार को उमाशंकर राय के परिजन हथियारों से लैस होकर उक्त जमीन पर पहुंच गए और उसकी जुताई शुरू कर दी। जब जमादार राय ने इसका विरोध किया तो उमाशंकर राय के परिजनों ने जमादार राय और उनके बेटों पर हमला बोल दिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई।


इसी बीच आरोपियों ने फायरिंह शुरू कर दी जिसमें जमादार राय के बेटे उपेंद्र राय के हाथ में गोली लग गई। वहीं मारपीट के के दौरान जमादार राय और उनका भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।