बिहार: इंटर की छात्रा की हत्या से हड़कंप, घर में सोए हालत में बदमाशों ने मारी गोली

बिहार: इंटर की छात्रा की हत्या से हड़कंप, घर में सोए हालत में बदमाशों ने मारी गोली

SITAMARHI: खबर सीतामढ़ी से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने घर में सो रही इंटर की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। कमरे की खिड़की खुली थी, जिसका फायदा उठाकर बदमाशों ने छात्रा को गोली मार दी। घटना डुमरा थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी की है।


इस घटना के बाद मृतक छात्रा के परिजनों में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई है। किस कारण से बदमाशों ने छात्रा की जान ले ली फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।


मृतका की पहचान ज्योति कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ज्योति घर में अपने दो भाइयों तथा दादा के साथ सोई थी। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने खिड़की से गोली चलाई जो ज्योति के सिर में जाकर लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।