बिहार : गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे बॉयफ्रेंड की बेल्ट से धुनाई, लड़की लगाती रही मदद की गुहार ; जानिए फिर क्या हुआ

बिहार : गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे बॉयफ्रेंड की बेल्ट से धुनाई, लड़की लगाती रही मदद की गुहार ; जानिए फिर क्या हुआ

BETTIAH : इश्क का खुमार जब किसी पर चढ़ता है तो फिर उसे सही और गलत का अंतर बेहद कम नजर आने लगता है। उसे लगता है कि, उसके प्रेमी या प्रेमिका की बातों में ही सारी सच्चाई नजर आती है। लेकिन, मामला तब बदल जाता है कि जब इस मामले में किसी अन्य की दखलंदाजी होने लगती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बिहार के बेतिया से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। यहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की बेल्ट से धुनाई कर दी गई है। 


मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के बेतिया जिले में एक युवक की गांववालों ने जमकर धुनाई कर दी। जिसके बाद पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में तीन युवक एक शख्स की बेल्ट से पिटाई करते दिख रहे हैं। वहीं एक लड़की इस दौरान युवक को बचाने का प्रयास कर रही है। ये पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। पिटाई का वीडियो नौतन थाना क्षेत्र का है। इस वायरल वीडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है।


दरअसल, नौतन थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को पकड़ कर गांव के दो तीन युवकों ने बेल्ट से पीटा था। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। सोमवार को नौतन क्षेत्र में वीडियो वायरल होने पर चर्चा का विषय बन गया।। वीडियो में प्रेमी को पकड़े युवक गाली गलौज करते हुए बेल्ट से मार रहे हैं। प्रेमिका अपने प्रेमी को मारने से बचाने की कोशिश कर रही है। 


इधर, इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वीडियो के आधार पर मारपीट कर रहे तीन लड़कों को पकड़ लिया है। वहीं प्रेमी और प्रेमिका के घरवालों के बीच सुलह-समझौता हो गया है। प्रेमिका और प्रेमी के परिजनों ने बताया कि दोनों की जल्द शादी होने वाली है। वहीं, नौतन थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।