बिहार: तालाब में डूबने से तीन भाइयों की दर्दनाक मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

बिहार: तालाब में डूबने से तीन भाइयों की दर्दनाक मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

AURANGABAD: बड़ी खबर औरंगाबाद से आ रही है, जहां तालाब में डूबने से तीन लड़कों की मौत हो गई। मौत के शिकार हुए तीन लड़कों में दो सगे जबकि एक चचेरा भाई था। इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना जम्होर थाना क्षेत्र की है।


मृतकों की पहचान गोपाल यादव के 6 साल के बेटे आयुष कुमार, चार वर्षीय पियूष कुमार और गोविन्द यादव के पांच वर्षीय बेटे तेजस्वी यादव के तौप पर की गई है। बताया जा रहा है कि तीनों भाई सोमवार की सुबह नहाने के लिए गांव के तालाब में गए थे। इसी दौरान गहरे पानी में चले गए।


घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। एक ही परिवार के तीन लड़कों की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।