बिहार: कोर्ट परिसर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मौके पर मची अफरा-तफरी

बिहार: कोर्ट परिसर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मौके पर मची अफरा-तफरी

HAJIPUR: बड़ी खबर हाजीपुर से आ रही है, जहां सिविल कोर्ट परिसर में आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई है। कोर्ट में तैनात वकीलों और कर्मियों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। 


दरअसल, हर दिन की तरह शनिवार को भी हाजीपुर व्यवहार न्यायालय में कामकाज चल रहा था। इसी दौरान कोर्ट परिसर में स्थित कारगिल भवन में शॉर्ट सर्किट के कारण सीढ़ी के नीचे आग लग गई। आग लगने के बाद कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों के बीच अफरा तफरी मच गया।


कोर्ट में मौजूद लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। गनीमत रही की समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई नहीं तो आज एक बड़ा हादसा हो सकता था।