बिहार : छेड़खानी का विरोध करने पर जमकर हुई मारपीट, रणक्षेत्र में बदला पूरा इलाका

बिहार : छेड़खानी का विरोध करने पर जमकर हुई मारपीट, रणक्षेत्र में बदला पूरा इलाका

NALANDA : खबर नालंदा से आ रही है, जहां एक दलित महिला से छेड़खानी का विरोध करने पर जमकर बवाल हुआ है। घटना परबलपुर थाना क्षेत्र के लखमा बिगहा गांव की है। यहां गांव के ही दबंगों ने शौच के लिए गई एक दलित महिला के साथ छेड़खानी करने की, जब महिला के परिजनों ने इस बात का विरोध किया तो दबंगों ने महिला के घर में घुसकर उसके परिजनों के साथ जमकर मारपीट की और फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है। मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


दरअसल, लखमा बिगहा गांव में एक दलित समाज की महिला शौच के लिए घर से बहियार की तरफ गई थी। इसी दौरान वहां पहले से मौजूद दबंगों ने महिला के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया। जब महिला ने छेड़खानी का विरोध किया तो दबंगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। महिला ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने जब इस बात को लेकर दबंगों का विरोध किया तो आरोपी महिला के घर पहुंचे और उसके परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी।


देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया। इस दौरान दबंगों और उनके समर्थकों ने फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया गया और महिला के घर में तोड़फोड़ भी की। इस घटना में महिला समेत कुल 4 लोग घायल हो गए, सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, वहां मौजूद किसी शख्स ने पूरे घटनाक्रम के वीडियो बना लिया। घटना की जानकारी मिलने के दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन बिना कोई कार्रवाई किए वापस लौट गई, जिसको लेकर पीड़ित पक्ष के लोगों में गहरा आक्रोश है।