बिहार : बाइक सवार बदमाशों ने सरपंच पति को मारी गोली, 5 साल से शराब माफिया के निशाने पर है घायल सरपंच संघ का उपाध्यक्ष

बिहार : बाइक सवार बदमाशों ने सरपंच पति को मारी गोली, 5 साल से शराब माफिया के निशाने पर है घायल सरपंच संघ का उपाध्यक्ष

ARRAH : खबर भोजपुर से है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक सरपंच पति सह सरपंच संघ के उपाध्यक्ष को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरदिया गांव की है। घायल सरपंच पति को इलाज के लिए निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


बताया जा रहा है कि हरदिया पंचायत की सरपंच के पति सह सरपंच संघ के अध्यक्ष दिनेश पांडेय सोमवार की देर शाम बाइक पर सवार होकर पेट्रोल लेने के लिए हरदिया पेट्रोल पंप जा रहे थे।इसी दौरान हरदिया गांव के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गोली की आवास सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल दिनेश पांडेय को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया।


घायल दिनेश पांडेय ने इलाके के शराब माफिया पर पिछले पांच साल से हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की मांग की है। फिलहाल हमले का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने घटना के सभी बिंदुओं पर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है।