बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा हुए कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टरों की निगरानी में हुए होम आइसोलेट

बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा हुए कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टरों की निगरानी में हुए होम आइसोलेट

PATNA: बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। आम हो या खास कोरोना सभी को अपनी चपेट में ले रहा है। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वे कोरोना की जांच करवा लें और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करें। 


विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "कल करायी गयी मेरी और मेरे निजी सहायक की कोरोना जांच से संबंधित रिपोर्ट पोजिटिव आयी है । हमने खुद को  आईशोलेट कर लिया है । संपर्क में आये लोगों से कोरोना जांच कराने तथा कोविड अनुकूल व्यवहार रखने की अपील करता हूँ । हम सबको सतर्क और सावधान रहकर इस महायुद्ध से विजय प्राप्त करना है।" 


गौरतलब है कि बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वही बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम रेणु देवी, मंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री सुनील कुमार भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।  बिहार में बेकाबू हो रही कोरोना की तीसरी लहर में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है।


पिछले 24 घंटे की यदि बात की जाए तो बिहार में कोरोना के केसेज बढ़े हैं। बिहार में कुल 6413 कोरोना के नए मामले मिले हैं। इनमें से कोरोना के सबसे ज्यादा केसेज पटना में हैं। पटना 2014 नए मामले सामने आए हैं। वही दूसरे नंबर पर समस्तीपुर जिला है जहां 506 केसेज मिले है। पहले दूसरे नंबर पर गया जिला था जहां आज 185 नए मरीज मिले हैं। अब दूसरे नंबर पर समस्तीपुर जिला आ गया है। जहां पटना के बाद सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। बिहार में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 28659 हो गयी है। जिस प्रकार से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है वह चिंताजनक हैं।