बिहार: भारत-नेपाल सीमा से संदिग्ध ड्रोन जब्त, पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में लिया

बिहार: भारत-नेपाल सीमा से संदिग्ध ड्रोन जब्त, पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में लिया

BAGAHA: खबर पश्चिम चंपारण के बगहा से आ रही है, जहां एक ड्रोन के नेपाल की तरफ से भारतीय सीमा में प्रवेश करने पर हड़कंप मच गया है। भारतीय सीमा में उड़ रहे ड्रोन को एसएसबी ने जब्त कर लिया है और छानबीन में जुट गई है। बाल्मीकिनगर थाना में इस मामले को लेकर केस दर्ज कराया गया है। 


केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस मामले में अबतक 9 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है। हिरासत में लिए गए लोगों के पास से पुलिस ने एक कार, 9 मोबाइल और कैमरा जब्त किया है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें जमानत पर छोड़ दिया है।


बताया जा रहा है कि नेपाल त्रिवेणी की ओर से फाटक संख्या 18 से कुछ संदिग्ध लोगों को भारतीय क्षेत्र में ड्रोन कैमरा उड़ाते हुए देखा गया था। जिसके बाद एसएसबी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ड्रोन को जब्त कर लिया और पुलिस को इसकी जानकारी दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुटी है।