बिहार: बीच सड़क पर जमकर हुई शराब की लूट, कार से शराब मिली तो लोगों में लूटने की मची होड़

बिहार: बीच सड़क पर जमकर हुई शराब की लूट, कार से शराब मिली तो लोगों में लूटने की मची होड़

CHAPRA: सरकार और पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद शराब बेचने और पीने वाले अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला छपरा से सामने आया है, जहां एक कार से शराब मिलने के बाद लोगों जमकर लूटपाट की। शराब मिलने की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी, उनमें शराब लूटने की होड़ मच गई। जिसके हाथ जितनी बोतलें लगी वह लेकर भाग निकला। लूटपाट के दौरान दौरान शराब की कई बोतले सड़क पर गिरकर टूट गईं। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को खदेड़ दिया और शराब लदी कार को अपने कब्जे में ले लिया।


दरअसल, छपरा के तरैया में मंगलवार को कार की किस्त जमा नहीं करने पर एक रिकवरी एजेंट ने बीच सड़क गाड़ी रोकवा दी। कार को रोकवाने के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। रिकवरी एजेंट ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो अंदर का नजारा देख उसके होश उड़ गए। पूरी गाड़ी विदेशी शराब की बोतलों से भरी हुई थी। इस बीच मौके पर लोगों क भारी भीड़ जमा हो गई।


पहले तो लोगों को लगा कि कार रोकवाने वाला पुलिसकर्मी है लेकिन बाद में जब पता चला कि वह एक रिकवरी एजेंट है तो लोग शराब पर टूट पड़े और शराब की बोतलें लूटकर भागने लगे। इस दौरान शराब की कई बोतलें सड़क पर गिरकर टूट गईं। रिकवरी एजेंट ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस को आता देख शराब लूटने वाले मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शराब लदी कार को जब्त कर लिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।