बिहार बंद : बेगूसराय में दरी बिछाकर NH-31 पर बैठ गए आरजेडी नेता, ठप पड़ गया यातायात

बिहार बंद : बेगूसराय में दरी बिछाकर NH-31 पर बैठ गए आरजेडी नेता, ठप पड़ गया यातायात

BEGUSARAI: बेगूसराय में  एनआरसी एवं कैब के खिलाफ  राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने एनएच 31 को जाम कर दिया है। आरजेडी नेता सड़क पर दरी बिछा कर विरोध में बैठ गये हैं जिसके बाद सड़क यातायात पूरी तरह ठप पड़ गया है।

इससे पहले सड़कों पर टायर जलाकर  केंद्र सरकार  एवं  राज्य सरकार के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया जमकर नारेबाजी भी की।इस दौरान राजद के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने बताया कि सरकार संविधान को तोड़ मरोड़ कर काला कानून देश पर लागू करना चाहती है उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में इसे लागू नहीं करने दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस काले कानून को जब तक सरकार वापस नहीं लेती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। धरना पर सुबह से ही  सभी कार्यकर्ता  एनएच 31 जाम कर डटे हुए हैं ।विवेक कुमार,अजय कुमार,अजय चंद्रवंशी,अमित कुमार और बाल्मीकि महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता इस दौरान मौजूद रहे।