बिहार : बाढ़ में बह गए दो चचेरे भाई, तीन वर्षीय बच्चे की भी मौत; परिवार में पसरा मातम

बिहार : बाढ़ में बह गए दो चचेरे भाई, तीन वर्षीय बच्चे की भी मौत; परिवार में पसरा मातम

PURNIYA : बिहार के पूर्णिया जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां एक पानी मे डूबने से 3 मासूमों की मौत हो गई। अमौर प्रखण्ड के दलमालपुर पंचायत के दलमालपुर गांव के दो मासूम बच्चों की डूबने की खबर मिली। ये लोग गांव के बगल में परमान नदी के जलस्तर में वृद्धि से मरिया धार में आयी बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान डूब गए और इनकी मौत हो गई। 


दरअसल, अमौर प्रखण्ड के दलमालपुर पंचायत के बच्चे  मरिया धार में अन्य बच्चों के साथ स्नान रहे थे। इसी दौरान ये दोनों कब  गहरे पानी मे चले गए किसी को पता ही नही चला । जब दोनों की खोजबीन हुई तो पता चला कि ये लोग नदी में स्नान कर रहे थे। उसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों से इनको खोजना शुरू किया तो इन दोनों का शव मरिया धार में से निकाला गया। डूबने वाले दोनो आपस में चचेरे भाई है। डूबे दोनो बच्चों में  गुलावर का आठ वर्षीय पुत्र अकबर वही दूसरा नूर मोहम्मद का आठ वर्षीय पुत्र अदनान है। 


इधर, दूसरी घटना मीरगंज थाना अंतर्गत दमेली पंचायत के कदम टोला गांव के समीप नहर में एक तीन वर्षीय बच्चे के डूबने से मौत हो गई। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि कदम टोला गांव के ही दिनेश पासवान का 3 वर्षीय पुत्र रवि कुमार गांव के बच्चे के संग नहर किनारे खेल रहा था। इसी क्रम में नहर के किनारे जाने से पानी में पैर फिसल जाने के क्रम में डूब गया जिससे उसकी मौत हो हो गयी।