बिहार: अपराधियों के आतंक को खत्म करने एसपी खुद ट्रैक्टर पर बैठकर दियारा इलाके में निकले, लोगों को सुरक्षा का दिलाया भरोसा

बिहार: अपराधियों के आतंक को खत्म करने एसपी खुद ट्रैक्टर पर बैठकर दियारा इलाके में निकले, लोगों को सुरक्षा का दिलाया भरोसा

BHAGALPUR: भागलपुर की नवगछिया पुलिस अपराधियों के आतंक की समाप्त करने में लगी है। इसी दौरान आज नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज खुद ट्रैक्टर पर बैठकर तेनुका दियारा इलाके में छापेमारी के लिए निकले। एसपी ने इस दौरान किसानों से कहा कि वे निर्भीक होकर खेती करें और बेफिक्र होकर अपनी फसल घर ले जाए। नवगछिया पुलिस आपके साथ हैं। किसी अपराधी से भयभीत होने की जरूरत नहीं है। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने किसानों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।   


बता दें कि नवगछिया केला कलाई का इलाका अपराधियों के गढ़ के तौर पर जाना जाता है। जहां मामूली बातों को लेकर अपराधी हत्या की वारदात को अंजाम देते हैं। वर्चस्व को लेकर खूनी खेल खेलने लगते हैं। इतना ही नहीं दियारा इलाके में अपराधियों की तूती बोलती है। किसानों की फसलों को अपराधी दिनदहाड़े लूट लिया करते हैं। विरोध करने पर लोगों को गोलियों से भून दिया जाता है। किसानों की मेहनत से पैदा की गयी फसले अपराधी हथियार के बल पर लूट लेते हैं। 


दियारा इलाके के अपराधियों के कारण किसानों में हमेशा भय का माहौल बना रहता है। अपराधी कब और कैसे आएंगे यह किसानों को भी पता नहीं रहता है। नवगछिया का कई ऐसा दियारा इलाका है जहां अपराधियों की डर से शाम होते ही लोग अपने-अपने घरों में कैद हो जाते हैं। लोगों में जो भय का माहौल बना हुआ है उसे खत्म करने के लिए आज नवगछिया एसपी खुद ट्रैक्टर पर बैठकर दियारा इलाके में निकले। एसपी ने इस दौरान इलाके के किसानों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।


एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि नवगछिया को भयमुक्त बनाने की पहल जारी रहेगी। नवगछिया के दियारा इलाकों में पुलिस बल के साथ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज बिहपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया बहियार और सोनवर्षा में छापेमारी की गयी जहां से दो अपराधी रिशु कुंवर और कोमल कुंवर को एक देसी कट्टा और 6 राउंड जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी।