बिहार: अनियंत्रित कार ने 16 लोगों को रौंदा, एक की मौके पर मौत, भारी बवाल

बिहार: अनियंत्रित कार ने 16 लोगों को रौंदा, एक की मौके पर मौत, भारी बवाल

CHHAPARA: इस वक्त की बड़ी खबर छपरा से आ रही है, जहां अनियंत्रित कार ने 16 लोगों को रौंद डाला है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शनिवार की देर शाम तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित कार सड़क के किनारे एक दुकान को तोड़ते हुए बस्ती में जा घुसी और वहां मौजूद 16 लोगों को रौंद डाला। घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पार आगजनी कर जाम कर दिया है और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। घटना मशरक थाना क्षेत्र के गोपी टोला गांव की है।


घटना की जानकारी मिलते ही विभिन्न थानों की पुलिस समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और गुस्साए लोगों को शांत कराने में जुटे हैं। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। गुस्साए लोग सड़क पर आगजनी कर जमकर हंगामा मचा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, सभी लोग श्राद्ध कर्म का भोज खाने जा रहे थे, इसी दौरान अनियंत्रित कार ने करीब 16 लोगों को रौंद डाला।


हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों की मानें तो कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। घटनास्थ्ल पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम हालात को काबू करने में जुटी है।