बिहार : अलग -अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत; BPSC शिक्षक अभ्यर्थी युवती को पिकअप ने रौंदा

बिहार : अलग -अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत; BPSC शिक्षक अभ्यर्थी युवती को पिकअप ने रौंदा

BHAGALPUR : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन कहीं न कहीं से सड़क हादसे में लोगों की मौत की खबर निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला भागलपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां टीचर बहाली परीक्षा में शामिल होने जा रही एक महिला की मौत हो गई। इसके बाद इलाके में अफरा -तफरी का माहौल कायम हो गया। 


मिली जानकारी के अनुसार, भागलपुर में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में BPSC शिक्षक अभ्यर्थी की मौत हो गयी। यह घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र का है। जहां कृष्णगढ़ मोढ़ के पास बाइक और पिकअप वैन की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार युवती नीलम कुमारी की मौत हो गयी। यह युवती अपने भाई के साथ बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा देने बाइक से निकली थी। इस  युवती का सेंटर पूर्णिया पड़ा था। इसलिए अहले सुबह 4 बजे वह निकली थी। इसे सुल्तानगंज से ट्रेन पकड़कर उसे जाना था। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को रौंद दिया। 


बताया जाता है कि, बाइक पर अपने भाई के साथ युवती नीलम कुमारी सवार थी। जो शिक्षक नियुक्ति परीक्षा देने जा रही थी। नीलम कुमारी का एग्जाम सेंटर पूर्णिया था। वह अहले सुबह सुल्तानगंज के गनगनिया से अपने भाई के साथ बाइक पर निकली। जहां सुल्तानगंज स्टेशन से ट्रेन पकड़कर उसे पूर्णिया जाना था। लेकिन रास्ते में ही एक पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में युवती नीलम कुमारी की मौत हो गयी। मृतका गनगनिया निवासी रमाकांत मंडल की बेटी थी। वहीं पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया। पुलिस वाहन मालिक का पता लगा रही है। मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया। 


इधर, भागलपुर में ही एक और सड़क हादसा हुआ। जहां एक ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर हुई है। यह  घटना नवगछिया के तेतरी क्षेत्र की है।  जहां एक ऑटो में भरकर कुछ यात्री जा रहे थे। अचानक एक ट्रक से ऑटो की जोरदार टक्कर हो गयी। जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए। वहीं ऑटो में सवार यात्री बुरी तरह जख्मी हो गए।  यात्री सड़क पर जा गिरे और गंभीर रुप से जख्मी हो गए। इस हादसे में कुल 5 यात्री जख्मी हुए।