बिहार पर मेहरबान हुआ मानसून, आज इन जिलों में होगी बारिश,IMD का अलर्ट

बिहार पर मेहरबान हुआ मानसून, आज इन जिलों में होगी बारिश,IMD का अलर्ट

PATNA : बारिश की कमी झेल रहे बिहार में एक बार फिर से मानसून मेहरबान हो गया है। राज्य में अगले सप्ताह तक फिर झमाझम बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार कल 28 अगस्त तक राज्य में झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा।


दरअसल, राज्य में अगले कुछ दिनों तक 29 जिलों में लोगों को झमाझम बारिश का नजारा देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने आज भी 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही प्रदेश के अधिकतर जिलों में वज्रपात के साथ मेघ गर्जन की संभावना है। बुधवार को किशनगंज, वैशाली, भभुआ, अररिया और मुजफ्फरपुर में भारी बारिश हुई। इसके साथ ही पटना में पूरे दिन अलग-अलग इलाकों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं झमाझम बारिश होती रही 


मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को पटना, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, बेगूसराय, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, बांका, किशनगंज और अररिया में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। वहीं सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, पूर्णिया, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जिले में अति भारी बारिश का और पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण में अत्यंत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।


इधर, मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार की रात से बुधवार की सुबह तक 6.6 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं बुधवार को पटना के अलग-अलग इलाकों में बारिश होती रही। पटना में बुधवार की शाम तक 8.2 मिली मीटर बारिश हुई। यानी 24 घंटे में कुल 14.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।