बिहार: 10 सर्कुलर रोड के बाहर बेकाबू हुए कार्यकर्ता, राबड़ी देवी के साथ बदसलूकी का लगाया आरोप

बिहार: 10 सर्कुलर रोड के बाहर बेकाबू हुए कार्यकर्ता, राबड़ी देवी के साथ बदसलूकी का लगाया आरोप

PATNA: रेलवे भर्ती में गड़बड़ी को लेकर सीबीआइ की टीम ने लालू यादव से जुड़े 16 ठिकानों पर छापेमारी की। 10 सर्कुलर रोड, राबड़ी आवास में सुबह से ही सीबीआइ की टीम छापेमारी कर रही है। सुबह से ही सीबीआइ के अधिकारी राबड़ी आवास में मौजूद है। इधर, राबड़ी आवास के बाहर आरजेडी कार्यकर्ताओं का हंगामा बढता ही जा रहा है। सुबह से ही सैकड़ों कार्यकर्ता राबड़ी आवास के बाहर जमे हुए हैं। जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है कार्यकर्ताओं का धैर्य टूटता जा रहा है।


इधर, आरजेडी ने सीबीआइ पर पूछताछ के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। आरजेडी ने आरोप लगाया है कि पूछताछ के दौरान सीबीआई द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी के साथ बदसलूकी की गई है और अपशब्द रहे गए हैं। आरोप है कि जब तलाशी के दौरान सीबीआई के हाथ कुछ नहीं लगा तो सीबीआइ की टीम में शामिल अधिकारियों ने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया।


जैसे ही इस बात की जानकारी राबड़ी आवास के बाहर मौजूद कार्यकर्ताओं को लगी, वे भड़ गए और हंगामा शुरू कर दिया। राबडी आवास के बार मौजूद अब्दुल बारी सिद्दीकी समेत आरजेडी के कई बड़े नेता कार्यकर्ताओं को लगातार समझा रहे हैं लेकिन कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं हैं। गुस्साए कार्यकर्ता राबड़ी आवास में घुसने की कोशिश कर रहे हैं और सीबीआइ वापस जाओं के नारे लगा रहे हैं। 


वहीं राबड़ी आवास में सुबह से चल रही छापेमारी के बीच पहली बार स्थानीय पुलिस को सीबीआई ने अंदर बुलाया। सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा राबड़ी आवास पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल राबड़ी आवास के बाहर हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराने में जुटी है। लालू के समर्थकों के हंगामे को देखते हुए सीबीआई के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को मौके पर बुलाया है।