बिग ब्रेकिंग: लूटपाट के दौरान शोरूम कर्मी की गोली मारकर हत्या, 6 लाख रुपए लूट ले गए बदमाश

बिग ब्रेकिंग: लूटपाट के दौरान शोरूम कर्मी की गोली मारकर हत्या, 6 लाख रुपए लूट ले गए बदमाश

KATIHAR: इस वक्त की बड़ी खबर कटिहार से आ रही है, जहां लूटपाट के दौरान बेखौफ बदमाशों ने बाइक शोरूम के कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा इलाके की है। यहां बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने बाइक शोरूम के कर्मी को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान अपराधियों ने कर्मी के पास से 6 लाख रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए।


बताया जा रहा है कि बाइक शोरूम का कर्मी रुपयों से भरा बैग लेकर बैंक में पैसे जमा करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में बाइक सवार अपराधियों ने उसे घेर लिया और रुपयों से भरा बैग छिनने लगे। जब कर्मी ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान अपराधियों ने शोरूम कर्मी के पास से 6 लाख रुपए लूट लिए और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।


मृतक की पहचान रजत कुमार के रूप में की गई है, जो बाइक शो रूम में कैशियर के पद पर कार्यरत था। इधर, दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।