भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे हुईं कोरोना संक्रमित, परिवार के साथ घर पर हुईं आइसोलेट

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे हुईं कोरोना संक्रमित, परिवार के साथ घर पर हुईं आइसोलेट

DESK : देश में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. हालात दिन प्रतिदिन और बिगड़ते ही जा रहे हैं. आम लोगों के साथ बॉलीवुड के कई सितारे भी इस संक्रमण से खुद को बचा नहीं पाए हैं. वहीँ, अब भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. 


उन्होंने अपनी कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी फैंस के साथ खुद ही शेयर की है. इसके साथ ही आम्रपाली ने अपने फैंस से एक खास अपील भी की है जिसके बाद उनके पोस्ट पर ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा- 'मैं आप सभी को जानकारी देना चाहती हूं कि मैं आज सुबह ही कोरोना संक्रमित पाई गई हूं. मैं और मेरे परिवार ने  सभी एहतियाती उपाय और मेडिकल केयर ले लिए हैं. कृप्या चिंता ना करें हम पूरी तरह ठीक हैं'. उन्होंने फैंस से अपील की है कि 'मेरे और मेरे परिवार के लिए दुआएं करें'. 



इसके अलावा उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- 'मुझे और मेरे परिवार को अपनी प्रार्थनाओं और दुआओं में रखिएगा'. वहीं आम्रपाली के इस पोस्ट पर फैंस की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. हर कोई उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ करता दिखाई दे रहा है.