भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने रचा इतिहास, भारत के सभी 10 विकेट झटके

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने रचा इतिहास, भारत के सभी 10 विकेट झटके

DESK : भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दो मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज मैच का दूसरा दिन है. लंच-ब्रेक के बाद दूसरे सेशन का खेल जारी है. भारत की पहली पारी 325 रनों पर सिमट गई है. इसके साथ ही न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने इस मैच में बड़ा इतिहास रच दिया है. 


एजाज पटेल ने भारतीय पारी के सभी दस विकेट झटक लिए हैं. इसी के साथ उन्होंने भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. मुंबई टेस्ट की पहली पारी में एजाज पटेल ने टीम इंडिया के सभी दस बल्लेबाजों के विकेट झटक कर इतिहास रच दिया है.