भागलपुर में शिक्षक के घर बमबाजी और फायरिंग, नशे में धुत अपराधियों ने मचाया कोहराम

भागलपुर में शिक्षक के घर बमबाजी और फायरिंग, नशे में धुत अपराधियों ने मचाया कोहराम

BHAGALPUR : भागलपुर में अपराधी बेखौफ दिख रहे हैं। लॉकडाउन के बीच पुलिस के सुरक्षा के तमाम दावे भी टूटते दिख रहे हैं। घर के पास गाली-गलौज के करने से मना करने पर नशे में घुत अपराधी शिक्षक के घर पर चढ़ गये और बमबाजी और फायरिंग की। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। 


भागलपुर में देर रात अपराधियों ने एक शिक्षक के घर पर  जमकर उत्पात मचाया, अपराधियों ने बमबाजी और फायरिंग की।  वारदात में आधा दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के मधुसूदनपुर गांव के निवासी शिक्षक हिमांशु शेखर मिश्रा बताया कि देर रात अपराधी फणीकांत झा ने  शराब के नशे में धुत होकर घर के बाहर भद्दी भद्दी गली दे रहा था।  जब परिवार वालों ने विरोध किया कि गाली गलौज घर के पास नही करे तो अपराधियों ने घर मे घुसकर हथियार तान दिया।


अपराधियों ने सभी को गोली मारने की धमकी दी और कुछ ही मिनट में अपराधियों ने मिलकर गोलीबारी और बमबाजी शुरू कर दी।वारदात में जयकांत मिश्रा, सुनैना देवी, सुधांशु शेखर मिश्रा  समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये।घटना की सूचना मिलते ही मधुसूदनपुर थाना और सिटी डीएसिपी समेत तीन थाना की पुलिस पहुंचकर अपराधी फणिकांत झा औऱ सन्टी झा को गिरफ्तार कर लिया है घटना स्थल से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है