BJP उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव प्रचार कर रहे JDU सांसद, डंके की चोट पर किया एलान, ऑडियो VIRAL

BJP उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव प्रचार कर रहे JDU सांसद, डंके की चोट पर किया एलान, ऑडियो VIRAL

BHAGALPUR: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच एनडीए में कलह चरम पर है. स्थिति ऐसी हो गई है कि बीजेपी के खिलाफ जेडीयू के सांसद चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वह भी कोई चुपके से नहीं बल्कि डंके की चोट पर बोल रहे हैं. सांसद की चाल से जेडीयू के कार्यकर्ता भी परेशान हैं. यहां तक की सांसद से गुहार लगाई कि आपके चुनाव प्रचार करने से हमलोगों के साथ-साथ पार्टी की भी फजीहत हो रही है. इसके बाद भी सांसद पर कोई असर नहीं हुआ. 



भागलपुर से जेडीयू सांसद अजय मंडल ने कहा कि वह आगे भी बीजेपी उम्मीदवार ललन पासवान के खिलाफ खड़े निर्दलीय उम्मीदवार अमन कुमार के लिए चुनाव प्रचार करते रहेंगे. अमन कुमार यहां से पहले विधायक थे. लेकिन 2015 में बीजेपी ने इनको टिकट नहीं दिया था. 2020 में भी वह चुनाव मैदान में हैं. उनका साथ जेडीयू सांसद दे रहे हैं. 

गुस्से में सुशील मोदी ने जेडीयू सांसद को चेताया

भागलपुर में जिन सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवार उतारा है वहां उसे जेडीयू सांसद का साथ नहीं मिल रहा. पार्टी का आरोप है कि जेडीयू के स्थानीय सांसद अजय मंडल बीजेपी का साथ नहीं दे रहे हैं. भागलपुर में जेडीयू और बीजेपी के बीच रिश्ते इतने बिगड़ चुके हैं कि चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को खुले मंच से स्थानीय सांसद अजय मंडल को चेतावनी देनी पड़ी. सुशील मोदी ने जेडीयू सांसद अजय मंडल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुझे मालूम है कि सांसद गठबंधन विरोधी काम कर रहे हैं मैंने उनसे परसों फोन पर कहा था कि आप बीजेपी और जेडीयू के कारण ही सांसद बने हैं लेकिन मुझे पता चला है कि आप मतदाताओं में भ्रम फैला रहे हैं. लोकसभा का चुनाव भी आएगा और उस वक्त आपको जवाब दे दिया जाएगा. दरअसल एनडीए के चुनावी अभियान से अजय मंडल ने अब तक दूरी बनाए रखी है डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में भी अजय मंडल शामिल नहीं हुए. सुशील मोदी की चेतावनी के बाद जेडीयू सांसद अजय मंडल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस टीम को जरूर कोई गलतफहमी हुई है. मैं गठबंधन विरोध में काम नहीं कर रहा हूं.