पंचायत चुनाव की वोटिंग से पहले खून-खराबा, दो गुटों में जमकर मारपीट, एक ASI बुरी तरह जख्मी

पंचायत चुनाव की वोटिंग से पहले खून-खराबा, दो गुटों में जमकर मारपीट, एक ASI बुरी तरह जख्मी

BETTIAH : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया से सामने आ रही है. पंचायत चुनाव को लेकर वोटिंग से पहले दो गुटों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक गुट की तरफ से वोटरों को डराया धमकाया जा रहा था जिसका विरोध जब दूसरे गुट के लोगों ने किया तो जबरदस्त झड़प शुरू हो गई. दोनों गुट के लोग आपस में मारपीट करने लगे. इस घटना में बीच-बचाव करने गए एक ASI गंभीर रूप से जख्मी हो गए. 


घटना बेतिया के चनपटिया प्रखंड के तुनिया बिशनपुर की है. मिली जानकारी के अनुसार, पंचायत चुनाव के मतदान से पहले मुखिया प्रत्याशी सरोज देवी के समर्थक और उनके पति राजन कुमार द्वारा वोटरों को डराया धमकाया जा रहा था. जिसका विरोध वर्तमान मुखिया धर्मशिला देवी के समर्थकों ने किया. इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. 


मारपीट की इस घटना में एक ASI के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. वहीं, वर्तमान मुखिया और प्रत्याशी धर्मशिला देवी के कई समर्थक भी घायल बताये जा रहे हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.