बेतिया में आधा दर्जन थानेदार का हुआ तबादला, एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने दिये 24 घंटो में योगदान के आदेश

बेतिया में आधा दर्जन थानेदार का हुआ तबादला, एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने दिये 24 घंटो में योगदान के आदेश

BETTIAH: बेतिया में आधा दर्जन थानाध्यक्षों का तबादला किया गया है। अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उद्धेश्य से ऐसा किया गया है। जिन थानों में थानेदार का पद रिक्त था वहां थानाध्यक्ष को पदस्थापित किया गया है। टेक्निकल सेल में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद कुमार को बलथर थाने का थानेदार बनाया गया है। 


बता दें कि बलथर थाना में थानाध्यक्ष का पद रिक्त था इसलिए इसकी जिम्मेदारी बेतिया जिला आसूचना इकाई के अरविंद कुमार को दी गयी है। इसके साथ ही 5 अन्य थानेदारों को भी जिम्मेदारी दी गयी है। पुलिस अवर निरीक्षक प्रणय कुमार को सिरिसिया ओपी से बैरिया थाना भेजा गया है वे बैरिया थाने के थानेदार बनाए गये हैं। 


बैरिया थाना में भी थानाध्यक्ष का पद रिक्त रहने के कारण ऐसा किया गया है। वही मानपुर थाने के थानाध्यक्ष विकास कुमार तिवारी का तबादला सिरिसिया ओपी में किया गया है। प्रशासनिक दृष्टिकोण से उन्हें सिरिसिया ओपी का अध्यक्ष बनाया गया है। पुलिस अवर निरीक्षक सज्जाद गद्दी को मानपुर थाना का कमान सौंपा गया है। 


वे पहले शनिचरी ओपी के अध्यक्ष थे। प्रशासनिक दृष्टिकोण से ऐसा किया गया है। बैरिया के प्रभारी थाना अध्यक्ष  मनोज कुमार शनिचरी ओपी और दुष्यंत कुमार को मझौलिया थाना भेजा गया है। इसकी अधिसूचना जारी करते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने 24 घंटो में योगदान करने के आदेश दिए है।