बेरोजगारी हटाओ यात्रा की भीड़ से घबरा गये हैं नीतीश कुमार, तेजस्वी ने थमाई सवालों की लिस्ट

बेरोजगारी हटाओ यात्रा की भीड़ से घबरा गये हैं नीतीश कुमार, तेजस्वी ने थमाई सवालों की लिस्ट

PATNA : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है। बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकले तेजस्वी यादव ने कहा कि अब तक मात्र चार ज़िलों के एक-एक अनुमंडल में ही बेरोज़गारी हटाओ यात्रा के दौरान उमड़े जनसैलाब से माननीय मुख्यमंत्री जी इतना घबरा गए कि अपने संगठन से आंकड़े बंटवायेंगे?‬ अभी तो पूरा बिहार घूमना बाक़ी है।


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसी के साथ नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए सवालों के लिस्ट जारी किए हैं।उन्होनें सोशल मीडिया के जरिए सवालों की लिस्ट सरकार को थमाते हुए लिखा है कि उम्मीद करता हूं कि आदरणीय नीतीश कुमार जी द्वारा पहुंचाए जाने वाले इन आंकड़ों में निम्नलिखित सवालों का जवाब अवश्य होगा। 

‪* हम आदरणीय मुख्यमंत्री जी को चुनौती देते है कि आप बताए आपने 15 वर्षों में कुल कितनी नौकरियां दी?‬

* उन कुल नियुक्तियों का ज़िलावार और जातिवार आंकड़ा प्रस्तुत करे?‬

‪* इन 15 वर्षों में कुल कितने बेरोज़गारों ने रोज़गार निबंधन कार्यालय में पंजीकरण कराया‬?

* 15 वर्षों में कुल कितना पलायन हुआ?

* 15 वर्षों में कितने उद्योग और कल-कारख़ाने लगे?

* 15 वर्षों में पहले से चालू कितनी चीनी मिल, जूट मिल, पेपर मिल एवं दूसरे उद्योग और कारख़ाने बंद हुए और उससे बिहार को कुल कितने राजस्व व रोज़गार के अवसरों की हानि हुई?

15 वर्षों में बिहार के कितने लाख करोड़ शिक्षा और चिकित्सा के नाम पर दूसरे प्रदेशों में गया?

* बिहार के मानव संसाधन का कुल कितने प्रतिशत बिहार में और दूसरे प्रदेशों में कार्यरत है?


इसके बाद तेजस्वी ने उम्मीद जताते हुए लिखा है कि बिहार के 7 करोड़ बेरोज़गार युवा नौकरी संबंधित ये अतिआवश्यक प्रश्न माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से निरंतर पूछते रहेंगे। बता दें कि तेजस्वी यादव बेरोजगारी हटाओ यात्रा के दौरान बिहार सरकार को निशाना बना रहे हैं। लोगों के सामने बिहार सरकार के पिछले 15 साल की नाकामियों को वे गिना रहे हैं, साथ ही मंच से चुनौती देते हुए सरकार से जवाब भी मांग रहे हैं।