बेगूसराय किराना व्यवसायी लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

बेगूसराय किराना व्यवसायी लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

BEGUSARAI : बेगूसराय पुलिस ने बखरी बाजार के किराना व्यवसायी सुरेन्द्र साह के यहां हुए लूट कांड का उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने घटना में शामिल दो अपराधियों को घटना में प्रयोग एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा गोली, चार मोबाइल और लूट के रुपये के साथ गिरफ्तार किया है।


डीएसपी ओमप्रकाश ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 11 दिसम्बर की रात नकाबपोश अपराधियों ने व्यवसायी के दुकान पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान अपराधियों ने दुकान के स्टाफ और ग्राहकों के साथ भी मारपीट भी किया था। जिसमें वैज्ञानिक अनुसंधान कर अपराधियों को चिन्हित करते हुए अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू की गई। लेकिन पुलिस दबिश के कारण अपराधी बिहार से बाहर चले गए थे।


डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि इसके बाद कांड के मुख्य सरगना बखरी थाना क्षेत्र के डरहा निवासी ओमप्रकाश महतो की गिरफ्तारी बेगूसराय से की गई है।ओमप्रकाश के निशानदेही पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरिया निवासी विपिन पासवान के यहां के घर छापेमारी कर घटना में प्रयोग किए गए एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा गोली एवं दो मोबाइल बरामद किया गया। जबकि ओमप्रकाश महतो के यहां से लूटा गया दो हजार का सिक्का एवं दो सेट मोबाइल पुलिस ने बरामद किया गया है। उन्होनें कहा कि जल्द ही घटना में शामिल अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मौके पर बखरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पासवान समेत थाना की पूरी टीम मौजूद थी।