बेगूसराय में युवक की गोली मारकर हत्या, हथियार लहराते अपराधी हुए फरार

बेगूसराय में युवक की गोली मारकर हत्या, हथियार लहराते अपराधी हुए फरार

BEGUSARAI : बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है। बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना एनएच-31 के हरपुर चौक के समीप की है। हत्या की वारदात के बाद हड़कंप मच गया है।


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम को सोनू साइकिल से अपनी बहन के यहां जा रहा था। इसी दौरान एनएच-31 पर हरपुर चौक के समीप अपराधियों ने रोककर उसे गोली मार दी। जिससे मौके पर ही सोनू की मौत हो गई तथा अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए।


मृतक की पहचान बीहट गांव के मसनदपुर टोला निवासी घोघन महतो के पुत्र भागीरथ उर्फ सोनू महतो के रूप में किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लिए भेज दिया है। वहीं वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।