बख्तियारपुर का नाम बदलने की मांग पर बोले मुख्यमंत्री..मेरा जन्मस्थान है, कौन बदल सकता है नाम? : नीतीश कुमार

बख्तियारपुर का नाम बदलने की मांग पर बोले मुख्यमंत्री..मेरा जन्मस्थान है, कौन बदल सकता है नाम? : नीतीश कुमार

PATNA: बख्तियारपुर का नाम बदल कर 'नीतीश नगर' किए जाने की बात पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बख्तियारपुर मेरा जन्म स्थान है। इसका नाम कौन बदल सकता है? जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उनसे जब यह सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा कि यह फालतू बात है। कुछ लोग बिना मतलब के बाते करते रहते हैं। बख्तियारपुर का नाम क्यों बदलेगा।  


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय को लेकर ऑल इंडिया कानून बन रहा था तो संसद में एक सांसद ने कहा था कि जिसने नालंदा यूनिवर्सिटी को नष्ट कर दिया उसने अपना कैंप बख्तियारपुर में ही रखा था। इस बार इसी बख्तियारपुर में जन्म लिया हुआ एक व्यक्ति नये सिरे से नालंदा यूनिवर्सिटी बनवा रहा है। 


वहीं मधुबनी जिले के बिस्फी से बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल बख्तियारपुर का नाम बदलकर नीतीश नगर रखने को लेकर विधानसभा के आगामी सत्र में प्रस्ताव लाएंगे और विधायकों का समर्थन भी जुटाएंगे। हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया। उसी प्रकार बख्तियारपुर का नाम बदला जाना चाहिए।


बख्तियारपुर का नाम बख्तियार खिलजी के नाम पर रखा गया था जो गलत है। बख्तियार ने दुनियां के सबसे बड़े शिक्षा केन्द्र नालंदा विश्वविद्यालय को लूट कर जला दिया था। एक नामचीन धरोहर को नष्ट करने वाले व्यक्ति के नाम पर शहर का नाम नहीं रखा जा सकता है। उन्होंने इस शहर का नाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर नीतीश नगर करने के पीछे यह तर्क दिया। 


उन्होंने कहा कि बख्तियार खिलजी ने जिस नालंदा विश्वविद्यालय को नष्ट किया नीतीश कुमार ने उसकी फिर से स्थापना की है। इसलिए उनके नाम पर बख्तियारपुर का नामकरण होना चाहिए। बीजेपी विधायक की इसी बयान पर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से सवाल किया तो सीएम नीतीश ने कहा कि यह सब फालतू बात है।