बारिश के बाद बदलेगा बिहार का मौसम, नए साल लोगों को महसूस होगी कड़ाके की ठंड

बारिश के बाद बदलेगा बिहार का मौसम, नए साल लोगों को महसूस होगी कड़ाके की ठंड

PATNA : दिसबंर का अंतिम सप्ताह चल रहा है। ऐसे में सभी लोग नए साल की तैयारी में जुटे हैं। वहीं, अब तक ठंड अपना रुप दिखा नहीं रहा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार पिछले तीन चार दिनों की तुलना में न्यूनतम पारा तीन से चार डिग्री तक ऊपर चढ़ा है। मौसम विभाग के अनुसार मौसम में हुए परिवर्तन की वजह से हवा की दिशा में बदलाव बताई जा रही है।


मौसम विभाग के अनुसार 29 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। इसके साथ ही इसके निचले वायुमंडल में पूर्वी हवाओं के संपर्क के प्रभाव के कारण 2 से 4 जनवरी के बीच तीन दिन बारिश की संभावना है।


पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना में रविवार से कुहासा बढ़ेगा। पटना में भी सुबह शाम इसका असर दिखेगा. 27 दिसंबर से ही आकाश में बादल छाए रहेंगे। 28 और 29 दिसंबर को पटना, नालंदा, गया, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास भभुआ औरंगाबाद, अरवल में हल्की या मध्यम बारिश होगी।


29 दिसंबर को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, वैशाली जिले में हल्की बारिश हो सकती है।